logo

3 सौ साल पुराना मंदिर विलुप्त होने के कगार पर ।।

रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली,पश्चिम बंगाल


हुगली: एक तरफ रामलला का मंदिर और मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया , वहीं बरसों पुरानी राम सीता के मंदिर पर किसी की नजर  तक नहीं पड़ी। पश्चिम बंगाल के भद्रेश्वर तेलिनीपाडा़ में यह मंदिर का जीर्ण-शीर्ण खंडण अवस्था में पड़ा हुआ है। इस मंदिर की राम सीता की मूर्ति सालों पहले  चोरी हो चुकी है। मंदिर के देखभाल करने वाले बनर्जी परिवार का कहना है कि सालों पहले उनके पूर्वजों को यहां पर राधा कृष्ण की मूर्ति मिली थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि सालों पहले गंगा का तट यहां तक था, मां गंगा की धारा यहां तक बहती थी, बाद में वह दूर चली गई।  अब सवाल  यह है कि जब यहां मंदिर था तो इसका जीर्णोद्धार आज तक क्यों नहीं किया गया। किसी ने कोई पहल क्यों नहीं की।
बनर्जी परिवार के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की मांग है कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार फिर से किया जाए, एक तरफ जब करोड़ों रुपये खर्च कर रामलला की स्थापना की जा सकती है तो राम सीता के इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार क्यों नहीं? स्थानीयो का कहना है कि इस जगह पर धीरे-धीरे गाय-भैंसों का कब्जा होता जा रहा है। अगर समय रहते  मंदिर का दोबारा जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो धीरे धीरे या ऐतिहासिक स्थल विलुप्त हो जाएगा, आइए सुनते हैं इस ऐतिहासिक मंदिर के बारे में बनर्जी परिवार और स्थानीय लोगों का क्या कहना है।

1
109 views